Vivo Y51A Review in hindi 2021

 

Vivo Y51A price in india: 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Vivo Y51A पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Vivo Y51 का एक वेरियंट है। इसमें Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी खूबियां हैं।

Vivo Y51A Review in hindi 2021

Vivo Y51A price in india: वीवो ने सोमवार को इंडियन मार्केट में Y-सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Vivo Y51A लॉन्च किया है। यह पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Vivo Y51 का एक वेरियंट है। वीवो के इस नए फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी खूबियां हैं। आइए Vivo Y51A के बारे में डीटेल में बताते हैं।

कीमत और उपलब्धता (Vivo Y51A price and availability in India)

Vivo Y51A को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 17,990 रुपये है। फोन टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिम्फनी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Vivo Y51A को Vivo India e-store, Amazon, FlipkartPaytmTataCliq और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

लॉन्च ऑफर (Vivo Y51A launch offer)

Vivo Y51A को HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करके खरीदेंगे, तो लॉन्च ऑफर के तहत 1 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, Bajaj Finserv, Home Credit, IDFC First Bank, HDB Credit और ICICI बैंक कार्ड्स पर जीरो डाउन पेमेंट स्कीम उपलब्ध है।

वीवो Y51A की खूबियां (Vivo Y51A specifications)

Vivo Y51A में 6.58 इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज हैं। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित FuntouchOS 11 पर काम करता है।

Vivo के इस लेटेस्ट फोन में रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है

Vivo Y51A में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप-C और GPS जैसे फीचर्स मिलेंगे। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन की साइड में दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments